गोपालगंज, जुलाई 6 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जदयू मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को लेकर आम लोगों को जागरूक करने के लिए 08 जुलाई को साइकिल रैली निकालेगा। साथ ही गांवों में पात्र मतदाताओं को कर उन्हें आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही गणन फॉर्म भरवाने से लेकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तक हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगा। शहर स्थित जदयू जिला कार्यालय में रविवार हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। पार्टी के जिला संगठन प्रभारी रामनाथ रमन की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष आदित्य शंकर शाही ने बैठक की अध्यक्षता की। जिला संगठन प्रभारी ने कहा कि जो मतदाता नौकरी या शिक्षा के सिलसिले में बाहर रहते हैं, उन्हें चिह्नित कर अभियान की जानकारी देना और प्रक्रिया में शामिल करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी पात...