कानपुर, जून 16 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को कानपुर समेत सभी जिलों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। हर विधानसभा क्षेत्र से तीन-तीन दावेदारों के नाम मांगे गए हैं। राष्ट्रीय सचिव नीलान्शु चतुर्वेदी प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मौजूदगी में संगठन सृजन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। बताया गया कि रिपोर्ट के आधार पर नगर ग्रामीण कमेटी का कार्य बेहतर मिला, जबकि शहर कमेठी को और सुधार करने को कहा गया। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। किसी भी स्थिति में जनता से जुड़ाव कम नहीं होना चाहिए। बैठक में पवन गुप्ता, संदीप शुक्ला, अंबरीश सिंह गौर, दिनेश सिंह, विजय मिश्रा, माखलू पांडे, राहुल रिछारिया मौजूद रह...