पटना, अप्रैल 30 -- बिहार चुनाव के मद्देनजर जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलन के सफल होने के बाद अब एनडीए ने विधानसभावार सम्मेलन करने का निर्णय लिया है। आगामी 15 जून के बाद एनडीए का विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू हो जाएगा। इसमें गांव स्तरीय एनडीए के कार्यकर्ताओं का जुटान होगा। सम्मेलन का मुख्य मकसद एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच और बेहतर समन्वय बनाना है। तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने बुधवार को पटना में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की जिसमें यह निर्णय लिया गया। पहले आरएसएस मुख्यालय विजय निकेतन और फिर प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया के आवास पर हुई बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य नेता शामिल हुए। बैठक में बीएल संतोष ने बिहार भ...