लखनऊ, दिसम्बर 26 -- -प्रदेश में करीब 2.89 करोड़ के हिसाब से लगभग 72 हजार आ रहा हर विधानसभा में घटे वोटरों का औसत -गाजियाबाद, प्रयागराज, लखनऊ सहित महानगरों की कई सीटों पर लाखों में कम हुए मतदाता -2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में मतदान का प्रतिशत बढ़ना तय -भाजपा सहित सभी दल इन वोटों का हिसाब लगाने में उलझे, आखिर किसका बिगड़ेगा सियासी गणित लखनऊ, विशेष संवाददाता। गहन मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) की तिथि बढ़ने की अटकलों पर शुक्रवार को विराम लग गया। तारीख न बढ़ने के साथ ही यूपी की मतदाता सूची से तकरीबन दो करोड़ 89 लाख मतदाताओं के नाम बाहर हो गए हैं। अगर इसे सीटों के लिहाज से देखें तो प्रदेश की हर विधानसभा सीट पर औसतन करीब 72 हजार नाम वोटर लिस्ट से कट गए हैं। हर विधानसभा में घटे इन वोटरों ने भाजपा सहित सभी दलों की चिंता बढ़ा दी है। वहीं 2027 क...