पटना, जून 29 -- राज्य सरकार प्रत्येक विधानसभा में ई-लाइब्रेरी और आईटी पार्क बनाने पर विचार कर रही है। डिजिटल युग में ई-लाइब्रेरी से पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा। उक्त बातें सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने कहीं। वे शनिवार को मनेर प्रखंड परिसर स्थित कृषि भवन में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के कार्यालय का उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि एनडीए में कार्यकर्ताओं को प्रखंड अध्यक्ष से मंत्री बनने का अवसर मिलता है। मैं भी प्रखंड अध्यक्ष मुखिया, पैक्स अध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख और विधायक बनते हुए मंत्री पद तक का सफर तय किया हूं। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं को मान सम्मान देना एनडीए की प्राथमिकता में है। मौके पर विधान पार्षद रवींद्र सिंह, पूर्व विधाय...