औरैया, नवम्बर 11 -- अछल्दा विकासखंड के बीआरसी केंद्र पर मंगलवार को मीना मंच, पावर एंजेल्स और जेंडर इक्विटी पर आधारित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। 10 नवंबर से शुरू हुई इस कार्यशाला में शिक्षकों को बालिका सशक्तीकरण, लैंगिक समानता, बाल संरक्षण और विद्यालयों में सुरक्षित वातावरण सृजन से जुड़े विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के समापन सत्र में जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रक्षा चौहान ने कहा कि हर विद्यालय में मीना मंच का सशक्त गठन जरूरी है, ताकि बालिकाओं को अपनी बात रखने, निर्णय लेने और नेतृत्व क्षमता विकसित करने का अवसर मिल सके। उन्होंने बताया कि मीना मंच में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और दो सक्रिय सदस्य शामिल किए जाएं। साथ ही कक्षा 6, 7 व 8 की छात्राओं में से एक-एक को पावर एंजेल के रूप में चयनित किया जाए, जिससे वे अन्य छात्राओं के अध...