देवघर, अक्टूबर 11 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। राहत कॉलेज ऑफ एजुकेशन परिसर में शनिवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राहत बीएड कॉलेज के सचिव डॉक्टर इमरान अंसारी ने एक पौधा मां के नाम लगाया। कहा कि सभी को वर्ष में एक बार पौधा लगाना चाहिए। उसकी देखरेख करनी चाहिए, जब तक पौधा वृक्ष बनकर तैयार नहीं हो जाए। महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वह अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं। आज पूरी दुनिया और अपना देश जलवायु संकट से जूझ रहा है। हम सभी को अपना जीवन बचाने के लिए प्रकृति को बचाना जरूरी है। मौके पर महाविद्यालय के सेमेस्टर 3 के सभी विद्यार्थी, शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...