नवादा, अक्टूबर 26 -- नवादा, नगर संवाददाता बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वच्छ, पारदर्शी एवं निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रजौली द्वारा दर्शननाला एवं सरकंडा (गोविंदपुर) स्थित स्टैटिक सर्विलांस टीम चेकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने चेकपोस्ट पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मियों से निर्वाचन कार्यों की जानकारी ली और वाहनों की जांच प्रक्रिया, टीम की उपस्थिति, सामग्री का भौतिक सत्यापन एवं सीसीटीवी निगरानी व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आचार संहिता लागू होने के पश्चात् जिले की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, ताकि अवैध शराब, नगद राशि, मादक पदार्थ, शस्त्र एवं अन्य अनुचित सामग्री का परिवहन रोका जा सके। अनुमंडल पदाधिक...