जमुई, मई 29 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर जमुई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 के तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिठलपुर के परिसर में " आपका शहर आपकी बात " शीर्षक को लेकर नगर क्षेत्रों के विकास हेतु जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के मद्य निषेध , उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने नगर जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करने और समस्याओं के समाधान हेतु संचालित यह मुहिम अत्यंत ही हितकारी है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनना और समाधान की दिशा में ठोस पहल करना है। सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचे और नग...