आगरा, जून 28 -- बरसात के मौसम में संचारी रोगों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। एक से 31 जुलाई तक पूरे शहर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए नगर निगम ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। हर वार्ड में एंटी लारवा छिड़काव के लिए पिट्ठू मशीनें उपलब्ध करा दी गई हैं। जो मशीनें खराब थीं, उनकी मरम्मत भी पूरी कर ली गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा के अनुसार, एंटी लारवा छिड़काव के साथ फॉगिंग का काम भी व्यापक स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए 14 बड़ी और 12 छोटी फॉगिंग मशीनों को सक्रिय कर दिया गया है, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग करेंगी। इसके अलावा बड़े जल स्रोतों जैसे तालाबों में डिटीसी बाल डाली जाएंगी, जो मच्छर के लार्वा को पनपने से रोकेंगी। नगर निगम द्वारा चलाया जा रह...