लखनऊ, मई 20 -- विकास कार्यों का बजट जारी न करने से पार्षदों में था भारी आक्रोश लखनऊ। प्रमुख संवाददाता शहर के सभी 110 वार्डों में 50 - 50 लाख रुपए के विकास कार्य होंगे। पार्षद जरूरत के हिसाब से विकास कार्य करवा सकेंगे। विकास कार्य का प्रस्ताव नगर निगम के आवर तथा सहायक अभियंता तैयार करेंगे। अपर नगर आयुक्त ललित कुमार ने नगर आयुक्त के निर्देश पर 20 मई को आदेश जारी कर दिया। बजट न जारी करने को लेकर पार्षदों में नाराजगी थी। महापौर सुषमा खर्कवाल ने 9 मई को ही सभी वार्डों के पार्षदों को 1 करोड़ रुपये विकास निधि की स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया था, जिसे नगर आयुक्त ने घटाकर अब आधा कर दिया। अब इस 50- 50 लाख से प्रत्येक वार्ड में सड़क, नाली, पार्क, स्ट्रीट लाइट सहित अन्य सभी विकास कार्य होंगे। इस निर्णय से जहां एक ओर पार्षदों में आंशिक संतोष दे...