प्रयागराज, अगस्त 28 -- शहर को हरित और स्वच्छ बनाने के लिए हर वार्ड में जंगल विकसित किया जाएगा। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने सांसद और विधायकों से यह बात कही। फूलपुर के सांसद और विधायक गुरुवार को नैनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित शहर के पहले मियावाकी पार्क को देखने गए थे। पार्क का निरीक्षण करने के बाद महापौर ने सांसद और विधायकों के साथ बैठक की और भावी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सांसद प्रवीण सिंह पटेल, विधायक दीपक पटेल, विधायक सुरेंद्र चौधरी पहले पार्क को देखने के बाद पास में विकसित किए जा रहे दूसरे मियावाकी पार्क को भी देखा। महापौर ने सांसद और विधायकों को मियावाकी पार्क की खासियत बताई। नैनी नेवादा समोगर में निर्मित पार्क देखने के बाद महापौर ने सांसद और विधायकों के साथ बैठक की। इसमें महापौर ने कहा कि शहर के हर वार्ड में कम से कम एक मिया...