प्रयागराज, नवम्बर 15 -- महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य हर वार्ड में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना नगर निगम का लक्ष्य है। वार्ड नंबर 43 में एक सड़क के लोकार्पण समारोह में महापौर ने कहा कि सड़कें अच्छी होंगी तो विकास अपने आप गति पकड़ेगा। महापौर ने शनिवार को शहर में तीन सड़कों का लोकार्पण किया। तीनों सड़कों के निर्माण पर 24 लाख रुपये खर्च हुए हैं। लोकार्पण समारोह में पार्षद रितेश मिश्रा, आशु पंडित, मनोज मिश्रा, सनी सोनकर, सर्वेश पांडेय, हरीश केसरवानी, हिमालय सोनकर, विनय मिश्रा, कीर्ति मिश्रा, महानंद श्रीवास्तव, आलोक शुक्ला, विनोद यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...