अल्मोड़ा, नवम्बर 13 -- भिकियासैंण। 'आपरेशन स्वास्थ्य' के तहत सीएचसी भिकियासैंण में मानक के अनुसार स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के मांग को लेकर कुसुमलता बौड़ाई के नेतृत्व में अनशन गुरुवार को भी जारी रहा। धरना स्थल पर लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि आम जनमानस स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा के लिए भटक रहे हैं।कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के नहीं होने से आए दिन लोग रेफर हो रहे हैं। लोगों की जान पर बन आ रही है। इसके बाद भी सरकार और प्रशासन आंख मूंदे बैठे हुए हैं। अब क्षेत्र की अनदेखी को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...