रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- - सुभाष कॉलोनी में सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य का किया शिलान्यास रूद्रपुर। मेयर विकास शर्मा ने गुरुवार को वार्ड संख्या 28 सुभाष कॉलोनी में शिव मंदिर के सामने सीसी रोड और नाली निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने मेयर विकास शर्मा और पार्षद चिराग कालरा का स्वागत किया। मेयर ने कहा कि नगर निगम का लक्ष्य केवल निर्माण कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि प्रत्येक वार्ड में सड़क, नाली, पेयजल, सफाई और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ करना प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि यह कार्य राज्य वित्त एवं निगम निधि से स्वीकृत हुआ है। मेयर ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में रूद्रपुर को कई योजनाओं की सौगात मिली है और विकास का यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि निगम अब ब...