संभल, अक्टूबर 16 -- नगर पालिका में बुधवार की शाम आवारा कुत्तों को लेकर विभागीय अधिकारियों ने पशु प्रेमियों और एनजीओ संचालकों के साथ बैठक की। जिसमें हर वार्ड में फीडिंग जोन बनाने व टीकाकरण कराए जाने का निर्णय लिया गया । बैठक में नगर के सभी 25 वार्डों में दो-दो फीडिंग जोन बनाने और लोगों को इस संबंध में जागरूक करने का निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में यह भी तय किया गया कि जब तक एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर नहीं बन जाता। तब तक कुत्तों को उठाया नहीं जाएगा, बल्कि क्षेत्रों में जाकर की कुत्तों को एंटी रैबीज का टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य निरीक्षक प्रियंका सिंह ने बताया कि चंदौसी नगर पालिका क्षेत्र में कुत्तों की संख्या लगभग पांच हजार के आसपास है। शासन के निर्देशों के तहत आवारा कुत्तों की जनसंख्या नियंत्रण, टीकाकरण और रजिस्ट्रेशन पर विशेष जोर दिया जा ...