आगरा, नवम्बर 20 -- भाजपा पार्षदों ने गुरुवार को महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा को पत्र देकर 15वें वित्त आयोग की निधि से प्रत्येक वार्ड में एक-एक करोड़ के विकास कार्य कराने की मांग की है। जल संरक्षण में आगरा नगर निगम को देश में तीसरा स्थान मिलने पर महापौर को बधाई देने पहुंचे भाजपा पार्षदों ने इसे आगरा के लिए गौरव बताया। इस मौके पर महापौर को पत्र सौंपते हुए मांग की गई की सभी पार्षदों के क्षेत्र में 15 वें वित्त आयोग की निधि से हर साल एक-एक करोड़ रुपए के काम कराए जाएं। इससे लंबे समय से रुके पड़े बड़े कार्य पूरे हो सकेंगे। इस अवसर पर पार्षद प्रकाश केसवानी, रवि माथुर, शरद चौहान, हेमंत प्रजापति, राकेश जैन, गौरव शर्मा, अमित पटेल, मीनाक्षी वर्मा, विक्रांत कुशवाहा, आशीष सिंह, मुरारीलाल अग्रवाल, फूलप्यारी, श्याम सुंदर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हि...