मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 27 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिला प्रशासन द्वारा नगर निगम के जरिये वार्ड स्तर पर पांच-पांच कंबल देने को वार्ड 34 की पार्षद चंदा कुमारी ने हास्यापद बताया है। कहा कि यह ऊंट के मुंह में जीरा की तरह है। खासकर स्लम बस्तियों में जरूरतमंदों की बड़ी संख्या है। पार्षद पति सतीश कुमार सोनू ने सर्राफा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद, समाजसेवी सावन पांडेय और शक्तिस्वरूप शर्मा के साथ मिलकर शहर में 500 कंबल बांटने की घोषणा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...