देवघर, फरवरी 22 -- देवघर। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात के सफल संचालन को लेकर पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। देवघर परिसदन के सभागार में आहूत बैठक में उपायुक्त विशाल सागर ने महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शिव बारात की तैयारियों व चल रहे विभिन्न कार्यों से सचिव को अवगत कराया। बैठक के दौरान पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद और युवा कार्य विभाग के सचिव मनोज कुमार ने शिव बारात के दौरान विधि व्यवस्था व आपसी समन्वय के साथ कार्यों के निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, ताकि शिव बारात का आयोजन भव्य तरीके से किया जा सके। साथ ही शिव बारात की झांकी को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों के अलावा शिव बारात को ले...