अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बसपा की बैठक गुरूवार को खैर बाईपास पर जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह विक्रम व विशिष्ट अतिथि गजराज सिंह विमल शामिल हुए। पदाधिकारियों ने विशेष रूप से मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) के कार्य पर विस्तृत चर्चा की। पदाधिकारियों ने कहा कि बसपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र में सजग रहते हुए वोट बढ़ाने का कार्य करना है। जनता के हर वर्ग तक पहुँचकर बहुजन एकता को मजबूत करना ही हमारी जीत की कुंजी है। जिलाध्यक्ष ने सातों विधानसभाओं व जिला स्तरीय पदाधिकारियों को विस्तार से बताया कि मतदाता सूची से किसी भी गरीब, पिछड़े या कमजोर वर्ग के मतदाता का नाम न छूटे। निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पार्टी ने चार स्तरीय मॉनिटरिंग संरचना त...