श्रावस्ती, सितम्बर 11 -- श्रावस्ती, संवाददाता। समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के तहत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबुद्धजनों की ओर से विकसित उत्तर प्रदेश बनाने को लेकर अपने अपने सुझाव दिए गए। चर्चा में आए प्रमुख सुझावों को नोट नियोजन विभाग को उपलब्ध कराया जाएगा। गोष्ठी की अध्यक्षता आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा शशि भूषण लाल सुशील व डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने की। जबकि सेवानिवृत्त आईपीएस प्रमोद कुमार तिवारी बतौर मुख्य अतिथि गोष्ठी में शामिल हुए। सेवानिवृत्त आईपीएस प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि प्रदेश सरकार का विजन समावेशी है और समाज के हर वर्ग को योजनाओं के दायरे में लाने का संकल्प है। यह अभियान केवल उत्तर प्रदेश तक सीमित नहीं है, बल्कि 2047 तक पूरे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्...