भदोही, जनवरी 31 -- भदोही, संवाददाता। सपाजनों ने गुरुवार को गड़ौरा, फत्तूपुर समेत तीनों विधान सभा के अलग-अलग क्षेत्रों में बैठक आयोजित की। इसमें समाजवादी पार्टी के लोगों ने पीडीए पर चर्चा करते हुए मजबूती पर बल दिए। संतोष यादव द्वारा गड़ौरा, फत्तूपुर, केशनारायण यादव के नेतृत्व में अमवा, उग्रसेनपुर, चकजुड़ावन एवं लालचंद्र बिंद की अध्यक्षता में झम्मनपुर, बैरीबीसा में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग हर वर्ग को एक सूत्र में बांधने का काम कर रहे हैं। पीडीए एक ऐसा जन आंदोलन है जो हर वर्ग को एक साथ लाने का काम कर रही है। सामाजिक न्याय के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जाति जनगणना का होना बहुत जरूरी है। जातियों की संख्या बल के आधार पर ही उन्हें समानुपातिक हक और सुनना है। सामाजिक और संविधान में जो आरक्ष...