अररिया, फरवरी 2 -- आम बजट पर हर वर्ग के डॉक्टरों व अन्य ने दी अपनी अपनी प्रतिक्रिया किसान से लेकर नौकरी पेशा तक को दी गई है राहत अररिया, निज प्रतिनिधि शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया। बजट पर शहर के हर वर्ग के लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी। चिकित्सा सेवा से जुड़े लोगों ने कहां की सरकार की ओर से पेश श किए गए बजट में मिडिल क्लास के लोगों राहत दी गई है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आकाश कुमार ने कहा कि बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। टैक्स पेयर को बड़ी राहत दी गई है। 12 लाख रुपए तक की आमदनी वालों को टैक्स से मुक्त करना सरकार का सराहनीय कदम है। वही नई स्कीम से किसानों को काफी फायदा होगा। डॉ जितेंद्र प्रसाद ने कहा कि जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर केंद्र के स्थापना की घोषणा की गई है। इससे कैंसर से ज...