कटिहार, अगस्त 1 -- बरारी। पूर्वी बारीनगर पंचायत के पूर्व मुखिया एवं मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री तथा वीआईपी पार्टी के सक्रिय नेता उमेश सिंह निषाद के असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके निवास स्थान पर पहुंचकर अंतिम दर्शन किए और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील कुमार यादव एवं पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में पहुंचे। सभी ने स्वर्गीय निषाद के सामाजिक योगदान और सहज स्वभाव को याद करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। कांग्रेस नेताओं ने उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी और कहा कि वे न केवल एक जमीनी नेता थे, बल्कि हर वर्ग के लोगों की समस्याओं के समाधान में हमेशा आगे रहते थे। शोक व्...