गोंडा, अप्रैल 19 -- गोंडा, संवाददाता। जिले के इटियाथोक और धानेपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक दल ने सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव अनिल दूबे की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। राष्ट्रीय महासचिव अनिल दूबे ने बताया कि धानेपुर में कांग्रेस और सपा के सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं को पार्टी की सदस्यता दिलाकर नीतियों से अवगत कराया गया है। अनिल दूबे ने कहा कि रालोद एक ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग की आवाज बनकर कार्य कर रही है। उन्होंने आह्वान किया कि हम सबका कर्तव्य है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करें और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए रालोद को अपना समर्थन दें। सदस्यता अभियान कार्यक्रम में रालोद में शामिल हुए नए कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सभी ने एक...