नई दिल्ली, जून 28 -- इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचकर इतिहास रचने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के दौरान कई हैरान करने वाली बातें भी बताईं। उन्होंने बताया कि अंतरिक्ष से भारत बहुत भव्य दिखाई देता है। मैप में भारत को जितना बड़ा दिखाया जाता है उससे कहीं ज्यादा बड़ा यह वास्तविकता में नजर आता है। शुक्ला ने कहा कि यह केवल उनका सफर नहीं है बल्कि 140 करोड़ देशवासियों का सफर है। शुभांशु शुक्ला ने कहा कि वह अंतरिक्ष में 28 हजार किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से सफर कर रहे हैं। हालांकि स्पेस स्टेशन के अंदर होने की वजह से उन्हें यह रफ्तार पता नहीं चलती है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने खिड़की से बाहर देखा तो वह हवाई के ऊपर से गुजर रहे थे। उन्होंने कहा कि पृथ्वी की कक्षा से हम रोज 16 बार सूर्यास्त और सूर्यो...