चतरा, अगस्त 8 -- चतरा प्रतिनिधि। शहर में आये दिन रात के समय में ट्रक की चपेट में आने से आवारा पशुओं की मौत हो रही है। बीती रात एक ट्रक ने अंधेरे में एक गाय को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वह बूरी तरह घायल हो गयी। यह पहली घटना नहीं है, आये दिन सड़कों पर बैठे गाय, बैल और बछड़ों को ट्रक चालक बेरहमी से चढ़ाकर पार कर जा रहे हैं। सबसे अधिक कोयला लदे हाईवा और बड़ी गाड़ियों के द्वारा इसतरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। क्योंकि रात के समय में ये पशु बीच सड़कों पर बैठे रहते हैं, झुंड के झुंड आवारा पशुओं को शहर के हर चौंक चौराहों पर बैठे या खड़ा देखा जा सकता है। इस ओर नगरपालिका प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे शहरवासियों में नगरपालिका के प्रति आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...