रांची, मई 13 -- रांची, संवाददाता। डीपीएस रांची की 10वीं की छात्रा अतुल्या श्रेष्ठ ने सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ अपने शिक्षकों को दिया। उन्होंने कहा कि यह सफलता उनकी पूरे साल की मेहनत का परिणाम है। दसवीं कक्षा में आने के बाद से ही वे नियमित रूप से प्रतिदिन दो-तीन घंटे पढ़ाई करती थीं। इससे सिलेबस पूरा होने के बाद रिवीजन के लिए भी काफी समय मिला। उन्होंने बताया कि पिता संतोष प्रसाद एजी ऑफिस में वरिष्ठ लेखा परीक्षक के पद पर पदस्थापित हैं। वहीं, माता विभा सिन्हा गृहिणी हैं। सोशल मीडिया के उपयोग से जुड़े सवाल पर अतुल्या ने कहा कि वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करती हैं। उन्होंने बताया कि वो रिसर्च के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...