देवघर, अक्टूबर 10 -- देवघर,प्रतिनिधि जनता के साथ पुलिस की संवादहीनता को खत्म करने और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एसपी सौरभ महत्वपूर्ण पहल करने वाले हैं। एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों और अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रतिदिन दो घंटे निश्चित रूप से थाना कक्ष अथवा कार्यालय में उपस्थित रहें। यह व्यवस्था प्रतिदिन दोपहर 12 से 2 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान आकस्मिक या विशेष परिस्थितियों को छोड़कर संबंधित अधिकारी अपने थाना क्षेत्र में मौजूद रहेंगे और आम नागरिकों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे व यथासंभव समाधान करेंगे। इस नई पहल का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच सीधे संवाद की मजबूत कड़ी बनाना है, जिससे छोटी-छोटी शिकायतों के लिए लोगों को बार-बार चक्कर न काटना पड़े और शिकायतों का स्थानीय स्...