लखनऊ, अक्टूबर 3 -- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अस्पतालों में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक रोगी को समय पर इलाज, दवा और जरूरी परीक्षणों की सुविधा मुफ्त में मिले। अधिकारी नियमित फील्ड विजिट करें और जमीनी हकीकत को समझकर नीतिगत निर्णय लें, ताकि स्वास्थ्य व्यवस्था में ठोस सुधार हो सके। उपमुख्यमंत्री ने शुक्रवार को विधान भवन स्थित कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति, उनकी गुणवत्ता, उपलब्ध संसाधनों और जनता को मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तार से चर्चा की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दवाओं की हर हाल में उपलब्धता सुनिश्चित हो। डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति समय पर रहे। साफ-सफाई और आपातकालीन सेवाओं की नियमित निगरानी सुनिश...