बिहारशरीफ, नवम्बर 14 -- हर राउंड के साथ बढ़ता गया वोट का अंतर, 48 हजार से 10वीं बार दर्ज की जीत हरनौत में फिर दर्ज हुआ इतिहास, जदयू के हरिनारायण सिंह ने रचा 10वीं जीत का रिकॉर्ड 1952 से अब तक कोई नहीं जीता 10 बार, जीत का श्रेय दिया सीएम नीतीश के नेतृत्व को जनता का जताया आभार, कहा विकास के लिए हमेशा रहेंगे समर्पित फोटो : हरिनारायण सिंह : हरिनारायण सिंह, जदयू। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा जिला की हरनौत विधानसभा सीट ने इस बार बिहार की राजनीति में एक नया इतिहास रच दिया। जदयू के वरीय नेता हरिनारायण सिंह ने यहां से लगातार अपनी 10वीं जीत दर्ज कर एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। मतगणना के शुरुआती रुझानों में ही उनकी बढ़त स्पष्ट दिखने लगी थी। पहले राउंड में मामूली अंतर से आगे रहने वाले हरिनारायण सिंह राउंड बढ़ने के साथ जीत का अंतर भी बढ़ाते चले गए। अ...