समस्तीपुर, नवम्बर 14 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर कॉलेज में मतगणना के दौरान मतों के उतार-चढ़ाव से प्रत्याशियों के चेहरे का भी रंग बदलता रहा। मतगणना में जैसे ही प्रत्याशी के आगे रहने की जानकारी मिलती थी वे खुशी मनाने लगते थे लेकिन पीछे होने के बाद उनके चेहरे पर गम छाने लगता था। समस्तीपुर कॉलेज स्थित मतगणना केन्द्र में मीडिया के लिए बनाये गये केन्द्र में टीवी पर चल रही मतगणना की खबर देखने के लिए सभी प्रत्याशियों के समर्थक दिनभर आते जाते रहे। वे अंदर की खबर भी लाते थे। प्रत्याशी के आगे रहने की खबर लाते समय उनके चेहरे दमकते रहते थे, लेकिन पीछे होने पर मुरझाया चेहरा लेकर आते थे। वहीं टीवी पर दूसरे जगह की खबर देखने लगते थे। समस्तीपुर विधानसभा सीटों पर प्रथम चक्र व द्वितीय चक्र के रूझान को लेकर राजद समर्थकों का चेहरा खिला हुआ था। वे जोर शोर से इस बार ...