मैनपुरी, जुलाई 7 -- संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक जुलाई से शुरू हो चुका है। सोमवार को इस अभियान की पहली अंतर्विभागीय समीक्षा बैठक सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में सीएमओ डा. आरसी गुप्ता ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से बात की और समंवय बनाकर काम करने के लिए कहा। उन्होंने विभिन्न बस्तियों, मार्गों, मोहल्लों में बीमारियों से निपटने के लिए दवाईयों का छिड़काव, नालियों की साफ-सफाई आदि पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए। बैठक में पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, पशु पालन विभाग को समंवय बनाकर काम करने के लिए कहा गया। संचारी रोग फैलने की स्थिति में क्या करना है, क्या नहीं करना है, इसकी विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि किसी भी इलाके में किसी भी तरह के बुखार से पीड़ित मरीज को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाना है, ये बात ग...