रामगढ़, फरवरी 28 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि आम नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस ने अपने कार्यालय में प्रत्येक रविवार को जनता की समस्या को सुनेंगे। उन्होंने बताया कि प्रातः 11 से रामगढ़ अनुमंडल कार्यालय के निकट पुराने सदर अस्पताल के सामने स्थित उनके कार्यालय में कार्यक्रम होगा। जिसमें लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और उसके समाधान को लेकर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही है कि आम नागरिकों और सरकार में दूरी काफी बढ़ गई है। जिसका नतीजा है कि आम जनता को उनकी छोटी से छोटी सरकारी कामों को करवाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका फायदा दलाल किस्म के लोग उठा रहे हैं। खबर पढ़कर भेजी गई है

हिंदी हिन्द...