प्रयागराज, मई 23 -- प्रयागराज। अगर आप प्रयागराज के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के तीर्थों का दर्शन करना चाह रहे हैं तो पर्यटन निगम यह सुविधा प्रदान करने जा रहा है। आपको ना केवल ऐसे स्थलों पर पैकेज के जरिए दर्शन कराने की व्यवस्था की गई है बल्कि उन स्थलों से संबंधित जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए प्रत्येक रविवार को प्रयागराज के सात स्थलों पर जाया जाएगा। उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम लखनऊ मुख्यालय ने महाकुम्भ की भव्यता के बाद तीर्थों का दर्शन कराने के लिए योजना 18 अप्रैल को विश्व विरासत दिवस के अवसर पर बनाई थी। इसके तहत प्रयाग में सात स्थलों का चयन किया गया है। पर्यटकों को पंद्रह-पंद्रह सीटर एसी बसों से दर्शन व भ्रमण कराया जाएगा। चयनित स्थलों में अक्षयवट, पातालपुरी मंदिर, बड़े हनुमानजी मंदिर, भरद्वाज आश्रम कॉरिडोर, आजाद पार्क, म्योर...