नोएडा, सितम्बर 6 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं हो हर मौसम में निर्बाध आपूर्ति देने के लिए सभी हाईटेंशन (एचटी) लाइन भूमिगत की जाएगी। इसके लिए विद्युत निगम ने टेंडर जारी कर दिया गया है। विद्युत ढ़ांचे के आधुनिकीकरण योजना के तहत कार्य किया जाएगा। सभी एचटी लाइन कंट्रोल रूम से भी जोड़ी जाएगी। ताकि एचटी लाइनों पर ऑनलाइन निगरानी रखी जा सके। जिले में केंद्र और प्रदेश सरकार की संयुक्त योजना के तहत बिजली ढांचे के आधुनिकीकरण और स्काडा कंट्रोल योजना के तहत बिजली ढ़ांचे को सुधारने का कार्य किया जाना है। इसके लिए 1313 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी जा चुकी है। ताकि बिजली ढ़ांचे को सशक्त किया जा सके। इसके साथ बिजली लाइनों की क्षमता वृद्धि का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा जरुरत के अनुसार नई बिजली लाइनें भी डाली जाएगी। इसके...