सासाराम, जून 18 -- डेहरी, एक संवाददाता। भाजपा और जदयू गठबंधन की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। राज्य में अपराधियों, माफियाओं व दुराचारियों का बोलबाला है। उक्त बातें भाकपा माले के काराकाट सांसद राजाराम सिंह व आरा सांसद सुदामा सिंह ने संयुक्त रूप से कही। उन्होंने कहा कि बिहार की तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने के उद्देश्य से भाकपा माले द्वारा बदलो बिहार, बदलो सरकार यात्रा इंद्रपुरी बराज से शुरू की गई है। जो पूरे शाहाबाद में जन-जन को जागरुक करते हुए 20 साल की मनमानी और तानाशाही हुकूमत को सत्ता से बेदखल करने की अपील करेगा। दोनों सांसदों ने कहा कि बिहार में रिश्वतखोरी और सरकारी योजनाओं के साथ सोन नदी के बालू की लूट मची है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...