फरीदाबाद, सितम्बर 4 -- एक घंटे की बारिश में शहर की व्यवस्था बिखर जाती है। जलभराव से ट्रैफिक जाम हो जाता है। लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो जाते हैं। डूब इलाकों में हालात बेहद नाजुक हो जाते हैं। मॉनसून में हर साल फरीदाबाद की यही कहानी होती है। जिला प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते हैं। बुधवार की बारिश ने भी इसकी तस्दीक की। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद को नए सिरे से विकसित करने की जिम्मेदारी नगर निगम, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) , हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड की है। बारिश से पहले विभाग अधिकारियों ने जलभराव से निपटने के लिए बड़े-बड़े दावे किए थे। निगम की ओर से व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। एफएमडीए की ओर से नालों की जेसीबी से सफाई कराई गई। कई नाले सालों से बंद थे, उन्हें दोबार...