टिहरी, सितम्बर 19 -- डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन और औषधि विभाग की बैठक में हर मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट होने पर जोर दिया गया। कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत अधिसूचित दवाइयों का रिकॉर्ड अनिवार्य रखने से लेकर कई समस्याओं पर चर्चा हुई। विभागीय अधिकारियों ने कहा कि सरकार के नियमों का पालन करना हर मेडिकल संचालक के लिए जरूरी है। बौराड़ी में डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंद्रमोहन अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई समस्याओं के निराकरण पर भी जोर दिया गया। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक चंद्रप्रकाश नेगी ने विभागीय जानकारी दी। कहा कि हर मेडिकल स्टोर में सीसीटीवी कैमरे होना जरूरी है। साथ ही मेडिकल स्टोर में फार्मासिस्ट की तैनाती होनी चाहिए। एक्सपायरी दवा के लिए अलग से खाना बनाया जाए। नशीली दवाइयों को प्रतिबंधित किया जाए। एनडीपीएस एक्ट के...