गोरखपुर, अप्रैल 19 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि चिकित्सा संस्थान में अगर एक मरीज भर्ती होने आता है, तो उसके साथ कम से कम तीन या चार तीमारदार होते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में तो कई बार तीमारदारों की संख्या 10 तक हो जाती है। ऐसे में मरीज के साथ आने वाले अटेंडेंट के लिए आश्रय की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। इसको देखते हुए हर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में तीमारदारों के लिए रैन बसेरे का इंतजाम होना चाहिए। सीएम योगी एम्स में विश्राम सदन (रैन बसेरे) का भूमि पूजन-शिलान्यास करने के बाद उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एम्स की बेड ऑक्युपेंसी 80 प्रतिशत है। आईसीयू, क्रिटिकल केयर और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती होने वाले मरीजों के परिजन उनके साथ नहीं रह सकते। उन्हें बाहर ही रहना पड़ता है। इस कैम्पस में ...