मुंगेर, अक्टूबर 29 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। छठ पर्व में इसबार शहरी क्षेत्र में करीब एक दर्जन सूर्य भगवान की प्रतिमाएं स्थापित की गई। इसमें सदर बाजार के नौजावानों, वलीपुर छठ क्लब, जनता मोड़ स्टूडेंट क्लब, टीप टॉप रोड क्लब, मोहनपुर, रामपुर, बीएसएपी 9, डीह जमालपुर, आर्य समाज मंदिर रोड, कब्रगाह रोड, आशिकपुर, सिकंदरपुर रोड सहित अन्य जगहों पर भगवान भाष्कर की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजा-अर्चना की गई है। आकर्षक का केंद्र सदर बाजार और आर्यसमाज मंदिर रोड की प्रतिमा रही। वहीं कई जगहों पर झांकियां भी प्रस्तुति दी गयी। भक्तों ने छठी मईया व सूर्य की प्रतिमाओं का दर्शन कर आह्लदित होते रहे। इधर, छठी मईया पूजा में नहरों और घाटों पर बच्चों ने खूब पटाखें छोड़े। वहीं आसमान में लाइट गुब्बारा उड़ाकर छठ पर्व की शुभकामनाएं दी। ---------------------------- जमालपुर स...