नई दिल्ली, जुलाई 22 -- क्या आपने कभी सोचा है कि लोग एक साथ इतनी ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं कि हर मिनट एक छोटा शहर ही खाली हो जाए? Amazon ने Prime Day 2025 में ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि आंकड़े देखकर किसी की भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। इस साल की Amazon India Prime Day Sale अब तक की सबसे बड़ी रही, और इसमें ढेरों मजेदार ट्रेंड्स भी देखने को मिले। Prime Day 2025 सेल में एक वक्त ऐसा भी आया जब हर मिनट 18,000 से ज्यादा ऑर्डर किए जा रहे थे। ये 2024 की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा था। बता दें, एक मिनट में इतने ऑर्डर का मतलब है कि हर सेकेंड 300+ लोग कुछ न कुछ खरीद रहे थे। साथ ही इस साल के Prime Day में Tier-1 शहरों में हजारों प्रोडक्ट्स को 4 घंटे के अंदर डिलीवर किया गया। वहीं मेट्रो शहरों में same day/next day डिलीवरी में दोगुनी बढ़त देख...