अमरोहा (बछरायूं), जनवरी 24 -- उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से सड़क हादसे का एक बेहद डरावना और हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। मंडी धनौरा-अमरोहा मार्ग पर शुक्रवार की सुबह 'मौत की फिसलन' देखने को मिली। आलम यह था कि सड़क पर हर मिनट आधा दर्जन से अधिक बाइक सवार गिर रहे थे। जिसने भी बचने के लिए ब्रेक मारा, वह सीधे जमीन पर नजर आया। इस फिसलन में गिरने वाले बाइक सवारों को चोट जरूर लगी लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी की जान नहीं गई है।वेव शुगर मिल की 'मैली' बनी मुसीबत दरअसल, इस पूरी घटना के पीछे वेव शुगर मिल की लापरवाही सामने आई है। मिल से ले जाई जा रही 'मैली' (गन्ने का अवशेष) सड़क पर गिर गई थी। शुक्रवार सुबह जब क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई तो यह मैली गीली होकर बेहद चिकनी हो गई। इसके चलते पूरी सड़क किसी 'स्केटिंग रिंग' में तब्दील हो गई और ...