फरीदाबाद, जुलाई 9 -- पलवल, संवाददाता। पूरे शहर पलवल में चारों तरफ गंदगी के ढेर लगे हुए हैं लोगों का जीना मुश्किल हो रहा है जिस गली में भी जाते हैं उसी गली में गंदगी भरी पड़ी है। शहर में व्याप्त गंदगी से लोगों का हाल बेहाल है। शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। शहर की सफाई व्यवस्था दुरुस्त होने का नाम नहीं ले रही है। 70 लाख प्रति माह लेने के बाद भी नहीं की सफाई व्यवस्था। मंत्री से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी सफाई व्यवस्था सुधारने को लेकर लगे हुए है लेकिन सुधार नहीं आ रहा है। बता दें की क्लासिक मैन पावर फरीदाबाद को 70 लाख रुपये प्रति माह की दर से शहर की सफाई का काम दिया गया था। घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करना और शहर में फैली गंदगी को ले जाकर डंपिंग ग्राउंड पर डालना इस कंपनी के कार्य में शामिल था। लेकिन शहर में कहीं भी सफाई व्यवस्था दुर...