भागलपुर, अप्रैल 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को महीने में कम से कम 25 विद्यालयों का निरीक्षण करना होगा। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने निर्देश जारी किया है। डीईओ ने सभी बीईओ से कहा है कि स्कूलों में अकादमिक पंजी साल के अंत में हर हाल में बंद करना है। इसके अलावा बीआरसी में हर शनिवार को शिक्षक दरबार का आयोजन भी अनिवार्य रूप से करने को कहा गया है। जबकि यूडायस व ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर डाटा अपटेड करने समेत स्कूलों में स्मार्ट क्लास का संचालन सुनिश्चित कराने तथा रूटीन के अनुसार पढ़ाई कराने का निर्देश भी डीईओ ने दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...