कानपुर, दिसम्बर 1 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला दिव्यांगता समिति, यूडीआईडी कार्ड अनुश्रवण समिति एवं लोकल लेबल कमेटी की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि स्वावलंबन पोर्टल पर यूडीआईडी कार्ड के लंबित आवेदनों के समयबद्ध निस्तारण के लिए ब्लॉक स्तर पर विशेष कैम्प लगाएं। इन विशेष कैम्पों में दिव्यांगजन विभाग की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। जिससे दिव्यांगजनों को दिव्यांग पेंशन, शादी पुरस्कार, दुकान संचालन, सहायक उपकरण जैसी योजनाओं का लाभ मिल सके। डीएम ने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि विशेष कैम्पों में इंडिया पोस्ट से समन्वय स्थापित करते हुए दिव्यांग पेंशनर्स की एनपीसीआई मैपिंग प्राथमिकता पर कराई जाए। दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़न...