रुद्रपुर, दिसम्बर 29 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए जिले के प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को सुबह 10 बजे से कार्य समापन तक तहसील दिवस का आयोजन होगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित होंगे। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि 6 जनवरी 2026 प्रथम मंगलवार को तहसील रुद्रपुर में तहसील दिवस होगा। 20 जनवरी तृतीय मंगलवार को तहसील किच्छा, 3 फरवरी प्रथम मंगलवार सितारगंज, 17 फरवरी तृतीय मंगलवार जसपुर, 3 मार्च प्रथम मंगलवार काशीपुर, 17 मार्च तृतीय मंगलवार बाजपुर, 7 अप्रैल प्रथम मंगलवार गदरपुर, 21 अप्रैल तृतीय मंगलवार उप तहसील नानकमत्ता व 5 मई प्रथम मंगलवार तहसील खटीमा में तहसील दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगर तहसील दिवस के दिन राजकीय अवकाश घोषित होगा तो इसके स्थ...