फतेहपुर, नवम्बर 13 -- फतेहपुर। दोआबा में अवैध खनन और अवैध परिवहन के खेल में लिप्त अफसर जेबे ऊंची करने की होड़ में सरकारी खजाने को धरातल पर पहुंचा रहे है। डेली मौरंग खदानों से ओवरलोड वाहनों के पास कराए जाने से करीब हर माह करीब 120 करोड़ की राजस्व की क्षति का अनुमान है। खेल में खनन, परिवहन, पुलिस समेत कई अफसरों की संलिप्तता की आंशका जताई जा रही है, जो अब एसटीएफ के राडार में हैं। बताते हैं कि जिले में डेली करीब चार हजार खनिज वाहनों खदानों व डंप से निकतले है। खदानों से ओवरलोडिंग रोकने के लिए शासन के कड़े निर्देश है। यहां कैमरा, धर्मकांटा समेत कई व्यवस्थाएं है। आनलाइन रवन्ना पर वाहनों की अंडरलोड ही संभव है। वहीं रास्ते में ओवरलोड वाहन पकड़े जाने से खदान संचालक भी कार्रवाई की जद में आते हैं। इसी के तोड़ के लिए दोआबा में पासिंग का बड़ा रैकेट सक्...