जमशेदपुर, नवम्बर 14 -- विजया गार्डेन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में एग्रिको स्थित उनके आवासीय कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में विजया गार्डेन ओनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी और विजया होम्स के निदेशक फणी महतो उपस्थित थे। बैठक का मुख्य मुद्दा हाल ही में ब्लॉक नंबर 24 (लेवेंडर) में हुई दिनदहाड़े चोरी की घटना रहा, जिसमें लाखों के आभूषण और नकदी की चोरी हुई थी। एक सप्ताह बाद भी पुलिस द्वारा कोई गिरफ्तारी या बरामदगी नहीं होने पर रघुवर दास ने चिंता जताई और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए। एसोसिएशन ने गेट नंबर 2 से गेट नंबर 3 तक फेंसिंग लगाने और प्रशिक्षित सुरक्षा गार्डों की तैनाती की मांग की। रघुवर दास ने सुझाव दिया कि हर माह एसोसिएशन और विजया होम्स के बीच बैठक कर समस्याओं का ...