भभुआ, नवम्बर 7 -- प्रशासन द्वारा बस को रोके जाने के बाद लोग पैदल चल दिए पीएम की सभा में हाथों में झंडा लेकर सभा में जा रहे लोग प्रधानमंत्री जिंदाबाद के लगा रहे थे नारे (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के हर मार्ग पर लोगों का रेला देखा गया। महिला-पुरुष हाथों में झंडा लेकर शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कालेज में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की ओर जा रहे थे। सभा की ओर आगे बढ़ रहे लोगों के चेहरे पर खुशी के भाव झलक रहे थे। वह नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। यह संवाददाता शुक्रवार को करीब 11:20 बजे समाचार कवरेज के लिए शहर में निकला तो देखा एकता चौक-कचहरी पथ, जयप्रकाश चौक- अखलासपुर पर, पटेल चौक से चैनपुर की ओर जाने वाली पथ, सोनहन बस पड़ाव से एकता चौक आने वाली सड़क सभी में लोगों का तांता लगा था। सभा में जानेवाले लोग हाथो...